उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
राजघाट बांध के गेट खोलकर की जा रही 155000 कि क्यूसेक जल निकासी

ललितपुर। राजघाट बांध क्षेत्र एवं मध्य प्रदेश क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है शुक्रवार को जल स्तर बढ़ने से दो बार 12:00 बजे बांध के 10 गेट खोलकर 155000 क्यूसेक जल निकासी की गई गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12 एवं 13 को साढ़े 3 मीटर व गेट नंबर 6, 7, 14, व 15 को डेढ़ मीटर खोलकर जल निकासी की गई। बांध के गेट खोलकर की जा रही जल निकासी से ललितपुर से चंदेरी मार्ग बंद है। आवागमन बाधित है।