उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ग्राम पंचायत नैनवारा-दरोना में सर्वसम्मति से शराबबंदी का ऐतिहासिक निर्णय

 

 

ललितपुर जनपद की ग्राम पंचायत नैनवारा, दरोना ने सामाजिक एकता और नशा-मुक्त समाज की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। पंचायत के खुले बैठक में ग्राम की महिलाओं और पुरुषों ने बाढ़-चल कर उत्साहपूर्वक भागीदारी की और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि अब गांव की सीमा के भीतर दारू की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

 

बैठक में उपस्थित लोगों ने यह माना कि शराब ने अब तक ग्राम विकास, परिवारिक शांति और युवाओं के भविष्य पर गंभीर दुष्प्रभाव डाले हैं। महिलाएं और बुजुर्ग खास तौर से इस पहल में आगे बढ़कर शामिल हुए और कहा कि शराब पर रोक से घरेलू कलह कम होगी, परिवारों में खुशहाली बढ़ेगी और गांव का माहौल शांति और प्रगति की ओर अग्रसर होगा।

 

ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों की आवाज़ को गंभीरता से लेते हुए इस निर्णय को आधिकारिक रूप से पारित किया। इसके अंतर्गत अब गांव की सीमा में कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी और न ही बाहर से लाकर शराब का सेवन किया जाएगा। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सामूहिक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

 

गांव के युवाओं ने भी इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि अब वे खेल, शिक्षा और स्वरोजगार जैसे कार्यों पर ज्यादा ध्यान देंगे। वहीं, महिलाओं ने खुशी जताते हुए इसे गांव की भावी पीढ़ियों के लिए एक “नई सुबह” बताया।

 

इस ऐतिहासिक फैसले से नैनवारा-दरोना पंचायत ने यह संदेश दिया है कि जब समाज एकजुट होकर ठान ले तो किसी भी बुरी आदत या सामाजिक बुराई को समाप्त करना संभव है। पंचायत का यह कदम आसपास के अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकता है।

 

इस निर्णय से ग्राम पंचायत की समस्त महिला पुरुषों और बच्चों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखी।

समस्त ग्रामवासी नैनवारा दरोना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *