महरौनी मे गणेश महोत्सव की धूम, बब्बा आरती मे उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

महरौनी के पण्डापुरा मे शंकर मंदिर प्रांगण मे युवा गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान मे गणेश महोत्सव बड़े धार्मिक आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।
गणेश चतुर्थी पर जैसे ही भगवान गणेश पंडाल मे विराजमान हुए नगर मे धार्मिक आस्था चारों ओर महक गयी। गणेश भगवान की प्रातःकालीन और संध्याकालीन आरती मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अष्टम व नवम् दिवस की भगवान श्री की आरती करने का अवसर पूर्व नगर पंचयात अध्यक्ष कृष्णा अमर सिंह, कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह, राजीव बाजपेयी, संजय भौड़ेले, शशिकांत नन्ना, सचिन सोनी, राघवेंद्र राजावत, धर्मेंद्र पाण्डेय को प्राप्त हुआ।
सिद्धि विनायक की पूजा-अर्चना मे श्रद्धालु लीन दिखाई दे रहे है। प्रतिदिन आरती के अवसर पर भगवान श्री को श्रद्धालु पकवान बनाकर छप्पन प्रकार प्रसाद अर्पित कर रहे है। प्रातःकालीन एवं संध्याकालीन बेला पर गणेश पंडाल मे महिलाओ द्वारा मंगल भजन गायन द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही हैं।
गणेश महोत्सव को सफल बनाने के लिए विशाल सिंह चौहान, आदित्य कुमार सेन, शिवम् परिहार छोटू परिहार, नारायण सिंह सिसौदिया, प्रिंस त्रिपाठी, सोहिल परिहार, रिषि परिहार, हिमांशू बाबा, हरेंद्र, अनुज, राम, प्रदीप, दिव्यांश साहू, अमन ताम्रकार, हलू ताम्रकार, मोहित सेन, दिव्यांश सोनी, राजा गुर्जर, शिवम् साहू, शिवू ताम्रकार, सिद्धू सोनी, हिमांशू रैकवार, बब्बू परिहार, रितेश परिहार का विशेष सहयोग मिल रहा हैं।