उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ब्याना नाले के नव निर्मित पुल के पास फंसा सिलिंडर से लदा मिनी ट्रक

इलाईट रामनगर को हाइवे से जोड़ने वाले मार्ग पर ब्याना नाले के पास पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल को सड़क से जोड़ने के लिए मिट्टी व गिट्टी डाली गई है। यहां से निकलते समय बीती रात सिलिंडर से लदा मिनी ट्रक फंस गया। ट्रक मध्य प्रदेश के गुना से छतरपुर जा रहा था। इस ट्रक में 300 सिलिंडर लदे हैं।