उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
पितृपक्ष शुरू- जलस्रोतों पर श्रद्धालुओं की भीड़ः पूर्वजों को दिया जा रहा तर्पण, आत्मा की शांति के लिए हो रहे जतन

ललितपुर में पितृपक्ष का आगाज हो गया है। अगले 15 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में श्रद्धालु अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करेंगे।
पहले दिन शहर के सुम्मेरा तालाब पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से जुटनी शुरू हो गई। पंडित जगदीश पाठक ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से तर्पण कराया।