उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर में खाद की कालाबाजारी रोके जाने की मांग को लेकर बुन्देलखण्ड विकास सेना ने किया प्रदर्शन 

 

मनांव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध

ललितपुर जिले में खाद की ओर रही कालाबाजारी के विरोध में रविवार को स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया गया । इस दौरान संगठन प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने प्रशासन को चेतावनी दी ,कहा अगर कालाबाजारी नहीं रोकी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

 

 

संगठन प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि पूरे प्रदेश में शराब की आपूर्ति तो पूरी तरह सुनिश्चित चल रही है परन्तु अन्नदाता किसानों की खाद की आपूर्ति पूरी तरह से अनिश्चित चल रही है। अन्नदाता किसानों में खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।किसानों को घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल रही है। जमाखोर जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं तथा जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ललितपुर उ. प्र. का सबसे पिछड़ा और संसाधन विहीन जिला है। यहाँ की आजीविका का मुख्य साधन कृषि और कृषि पर आधारित व्यवसाय है। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि पिछले दो माह से हो रही अनवरत मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 75 फीसदी किसानों ने खरीफ की बुआई नहीं कर पायी तथा जिन 25 फीसदी किसानों के किसी तरह बुआई कर भी ली तो उनकी फसल अनवरत हो रही मूसलाधार बारिश से पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि किसानों को उम्मीद की किरण अब आने वाली रबी की फसल पर नजर आ रही है इसलिए वो अभी से खाद बीज के इंतजाम में लग गये हैं। परन्तु खाद के नाम पर अन्नदाता किसानों को निराशा मिल रही है।

हरीश कपूर टीटू ने कहा कि जिलाधिकारी संज्ञान लेकर खाद की आपूर्ति शीघ्र ही सुनिश्चित करायें अन्यथा की स्थिति में आंदोलन छेड़ने को विवश हो जायेगी

इस मौके पर बुन्देलखण्ड विकास सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया, महेन्द्र अग्निहोत्री, जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक , कदीर खां, हनुमत हलवाई ,नंदराम सोनी , पवन शर्मा , अमरसिंह बुन्देला , पुष्पेन्द्र सिंह , लालचंद रजक, श्रीराम, भजनलाल, बलराम, टिंकू सोनी, विक्की सोनी, गफूर पेन्टर, रवि रैकवार एड. रूपसिंह , सुरेश झा, रामसहाय राठौर, देवेन्द्र राजा, सुखबीर सिंह , खशाल बरार, आनंद सेन, तखत सिंह, राम सेवक,विकास राजा, परमार सिंह, प्रकाश, बलवीर सिंह, दीपक सेन , भरत पटेल, कैलाश, विनोद साहू, जगदीश झा, विकास आनंद सेन , संजू मिस्त्री , प्रदीप राठौर , बब्लू साहू , प्रदीप साहू , आशाराम गौरव विश्वकर्मा, कामता भट्ट सुनील कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *