हाईवे हादसा , ड्यूटी पर निकले सफाई कर्मी की मौत बाइक सवार की हालत नाजुक

ललितपुर। शनिवार सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकले सफाई कर्मी की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को इलाज के दौरान सफाई कर्मी ने दम तोड़ दिया, जबकि बाइक चालक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
हाईवे पार करते समय हुआ हादसा
ग्राम कड़ेसराकलां निवासी 40 वर्षीय राजू अहिरवार वर्मा बिहार में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह ड्यूटी के लिए घर से निकले और हाईवे पार कर रहे थे। तभी झांसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी।
दोनों गंभीर रूप से घायल
टक्कर में राजू अहिरवार और बाइक चालक दीपचंद निवासी ग्राम बामोर, तहसील गरौठा, झांसी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
रविवार को इलाज के दौरान राजू अहिरवार की मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। सफाई कर्मी की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया। मृतक अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं।