एलएलबी की डिग्री लेने निकली छात्रा प्रेमी के साथ हुई फुर्र, पिता ने लगाए प्रेमी पर गंभीर आरोप

एलएलबी की डिग्री का बहाना… घर से लाखों की चोरी
प्रेमी और उसके परिवार पर साजिश का आरोप, पिता ने लगाई गुहार
ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के एक गांव में पिता के भरोसे को तोड़ देने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती अपने घर से एलएलबी की डिग्री लेने का बहाना बनाकर निकली और फिर लौटकर नहीं आई। कुछ ही दिनों में परिजनों को पता चला कि घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी भी गायब हैं।
डिग्री के नाम पर निकली बेटी
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 25 वर्षीय बेटी एक सितम्बर को सुबह 10 बजे झांसी से एलएलबी की डिग्री लेने की बात कहकर घर से निकली थी। उस पर उन्हें पूरा भरोसा था, लेकिन देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो परिवार की चिंता बढ़ गई।
अलमारी खोलते ही उड़ गए होश
तीन सितम्बर को पिता ने घर का सामान चेक किया तो पता चला कि 2 तोला सोने का हार, चार सोने की चूड़ियाँ, चांदी की कमरबंद, सोने की अंगूठी और करीब 2 लाख रुपये नकद गायब थे। यही नहीं, बेटी अपने बैंक खाते से भी रुपये निकाल ले गई थी और पासबुक व चेकबुक भी साथ ले गई।
प्रेम-प्रसंग की आड़ में आपराधिक साजिश
पिता ने आरोप लगाया है कि यह सिर्फ प्रेम का मामला नहीं बल्कि सोची-समझी आपराधिक साजिश है। उनका कहना है कि बेटी का प्रेमी , उसकी बहनें और माता-पिता मिलकर इस घटना को अंजाम देने में शामिल हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत के आधार आरोपी अभिषेक शर्मा , उसकी बहिन और माता पिता पर धारा 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है ।