मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, दस बीएलओ का वेतन रोका जाएगा

ललितपुर। पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में उदासीनता दिखाने वाले बीएलओ बूथ लेवल अधिकारी पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। जखौरा और बिरधा ब्लॉक के दस बीएलओ की लापरवाही सामने आने पर उनके वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य ग्राम पंचायतों में तेजी से चल रहा है, लेकिन कई बीएलओ इस जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं निभा रहे हैं। कुछ बीएलओ ने तो निर्वाचन कार्यालय से आवश्यक स्टेशनरी तक प्राप्त नहीं की है।
जिन कर्मियों के वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं, उनमें अमित कुमार, राकेश कुमार, रोशनी भारती, अर्चना जैन, नफीसा बानो, सरोज कुर्मी, विनय उपाध्याय, महजबीं, कादिर खान और प्रवीण जैन शामिल हैं।
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि ये बीएलओ शीघ्र ही काम प्रारंभ नहीं करते हैं, तो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए विभाग को पत्र भेजा जाएगा।