उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दिन दहाड़े व्यापारी की अपहरण की कोशिश

नाराहट /कस्बे नाराहट के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की दिन दहाड़े अपहरण की कोशिश की, व्यापारी अपने घर से कस्बे के मेंन मार्केट स्थित दुकान पर करीब ग्यारह पचास पर जा रहा था कि अपहरणकर्ता ने कहा कि दुकान पर समान चाहिए है। यह कह कर व्यापारी को अपनी बाइक पर बैठाकर पहले कस्बे की ओर ले गए बहा बाहर जाने का रास्ता नजर नहीं आने पर गाड़ी लौटकर हाईवे रोड पर ले जाने लगे। तब व्यापारी चिल्लाता गया कि कोई मुझे बचा लो। व्यापारी की बात सुन लोगो ने गाड़ी से पीछा किया जब तक लोग पहुंच पाते तब तक व्यापारी अपनी जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से कूद गया। अपहरणकर्ता बहा से भगा खड़े हुए।