उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर के चांदमारी क्षेत्र में निर्माणधीन मकान से चोरी, हजारों रुपए का विद्युत तार काट ले गए ,तीन महीने पहले भी पड़ोसी के चोरी कर ले गए चोर

ललितपुर कोतवाली सदर अंतर्गत पुलिस चौकी नई बस्ती क्षेत्र के मोहल्ला चांदमारी निवासी महेश पाल के मकान में दूसरी मंजिल पर निर्माणधीन मकान में विद्युत फिटिंग का कार्य चल रहा है । सोमवार की रात अज्ञात चोर घर मे घुस गए और फीटिंग हो रहे तार व पांच विद्युत तार के बंडल चोरी कर ले गए ।
इसी प्रकार तीन महीने पहले उनके पड़ोस में निर्माणधीन मकान से भी अज्ञात चोर विद्युत तार चोरी कर ले गए थे ।
पीड़ित ने बताया कि हजारों रुपए कीमत का तार चोर चोरी कर ले गए ।