सांप के डसने से किशोर की मौत, झाड़फूंक में उलझे परिजन

ललितपुर। बार थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां सांप के डसने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। परिजन झाड़फूंक के चक्कर में समय गंवा बैठे, जिसके चलते किशोर की जान नहीं बच सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,15 वर्षीय रविंद्र पुत्र अशोक कुशवाहा कक्षा 9 का छात्र था। सोमवार रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार खेत में बनी झोपड़ी में सो रहा था। रविंद्र अपने पिता के साथ नीचे सो रहा था जबकि उसकी मां और बड़ा भाई चारपाई पर लेटे थे। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे अचानक रविंद्र चीख पड़ा और उसने पिता को बताया कि उसे सांप ने काट लिया है।
पिता अशोक ने पास ही सांप को भागते हुए देखा और बेटे के कान के पास डंसने के निशान पाए। आनन-फानन में वे उसे बाइक से मध्यप्रदेश स्थित बगाज माता मंदिर ले गए, जहां झाड़फूंक कराई गई। लेकिन हालत बिगड़ती चली गई। इसके बाद जब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अचानक हुई इस घटना से परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।