उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
टेडा विद्युत पोल दे रहा किसी बड़े हादसे को न्योता, सिंदवाहा जरया रोड पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर कभी भी हो सकता है हादसा।

तहसील महरौनी अंतर्गत जरया सिंदवाहा रोड पर एक विद्युत पोल टेढ़ा हो गया है। वह कभी भी गिर सकता है। जिससे किसी भी राहगीर को चोट पहुंच सकती है वर्तमान में विद्युत खंबे में विद्युत का पवाह नहीं है। लेकिन खंबे के बिल्कुल बगल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क निकली है। जिस पर निरंतर राहगीर निकलते रहते हैं। यह विद्युत खम्मा कभी भी किसी राहगीर के ऊपर गिर सकता है। जिससे कोई अनहोनी हो सकती है अतः राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है। कि इस विद्युत खंबे को सही किया जाए ताकि कोई दुर्घटना ना हो।