आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार, पुलिस की टीमें कर रहीं तलाश

ललितपुर। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पठा निवासी आरोपी देवेंद्र जोशी 10 सितंबर को महरौनी सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद जेल भेजे जाने के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, कोर्ट मुहर्रिर आरक्षी सोनू ठाकुर आरोपी को मोटरसाइकिल से जिला कारागार ले जा रहे थे। रास्ते में ग्राम मसौरा के पास आरोपी ने उल्टी होने का बहाना बनाया और हैंडपंप पर पानी पीने के दौरान आरक्षी को धक्का देकर अंधेरे में खेतों की ओर भाग निकला। आरक्षी ने पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया।
घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई और मामला दर्ज किया गया। फरार आरोपी देवेंद्र जोशी के खिलाफ थाना बानपुर में धारा 379 (चोरी) का मुकदमा पहले से पंजीकृत है।
दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुँच सकी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कई टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।