झांसी ललितपुर के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित 13 लोगों को 2 वर्ष का कारावास

झांसी न्यायालय ने झांसी के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित 13 लोगों को दो बर्ष की कारावास की सजा सुनाई है।
पूरा मामला झांसी जिले का है जहां न्यायालय ने पूर्व सासंद प्रदीप जैन आदित्य सहित 13 लोगों को 2 बर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई, हालांकि की मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया।
दरअसल झांसी में बिजली मांग की मांग को लेकर किए गए एक आंदोलन के दौरान,पुलिस रिपोर्ट में
झांसी के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन पुत्र विष्णु गुप्ता जैन समेत रजनीश श्रीवास्तव पुत्र कालिका प्रसाद, वीरेन्द्र सिंह पुत्र श्तेज सिंह, राहुल राय पुत्र सुरेन्द्र कुमार,नावेद खान पुत्र नईम खान,सादाब अहमद पुत्र कबीर अहमद, राहुल गुप्ता पुत्र विष्णु गुप्ता, नरेश चन्द्र विलाहरिया पुत्र धनीराम,सलमान अहमद पुत्र फरीद अहमद, सुहैल जैन पुत्र रवि कुमार जैन,हरीश कपूर उर्फ टीटू पुत्र इन्द्रपाल कपूर,शेरखान पुत्र जमील खान, मनोज कुमार पुत्र श्याम विहारी के विरुद्ध चार्जशीड दाखिल की गई थी जिसके बाद आज झांसी न्यायालय ने सभी आरोपी बनाए गए जनप्रतिनिधियों को बहस के पश्चात अपना फैसला सुनाते हुए 2 बर्ष का कठोर कारावास की सजा सुनाई,,,हालांकि सभी सजा यापदा आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया,,
इस मामले में पूर्व सासंद प्रदीप जैन आदित्य के सहयोगी रहे हरीश कपूर टीटू ने बताया कि लोअर कोर्ट का यह फैसला आया है,,इसके विरुद्ध वह उच्च कोर्ट में अपील कर न्याय की मांग करेंगे।