उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
तालबेहट पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

ललितपुर। थाना तालबेहट पुलिस ने टप्पेबाजी के एक प्रकरण का खुलासा करते हुए 03 नफर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तालबेहट क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल अभियुक्त इलाके में सक्रिय हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग किया और तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना तालबेहट पुलिस टीम की भूमिका रही।
अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।