उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मड़ावरा वन क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक, ग्रामीणों में दहशत

 

 

ललितपुर। मड़ावरा वन क्षेत्र में रविवार रात तेंदुए की मौजूदगी की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्राम मदनपुर और दारूतला के बीच रात करीब 9 बजे कुछ राहगीरों ने सड़क पार करते हुए तेंदुए को देखा।

 

राहगीरों ने तत्काल आसपास के ग्रामीणों और मदनपुर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर वन क्षेत्रधिकारी अशोक कुमार यादव और पुलिस क्षेत्रधिकारी कृष्णकुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस व वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। टीमों ने देर रात तक टॉर्च की रोशनी में जंगल की सघन तलाशी ली, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका।

 

वन क्षेत्रधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति सचेत किया गया है। बाहर सोने वाले लोगों को घरों के भीतर जाने की सलाह दी गई है, साथ ही जंगल में अनावश्यक रूप से न जाने की हिदायत दी गई है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले 6 सितंबर को भी मदनपुर वन बीट के भौंती गांव के पास तेंदुए ने एक बछड़े पर हमला किया था, हालांकि चरवाहे की सूझबूझ से बछड़ा बच गया था। वहीं जून माह में इसी क्षेत्र के तालाब स्पिलवे से एक घायल तेंदुआ मिला था, जिसे वन विभाग ने करीब 15 घंटे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *