मंगलवार सुबह अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवक घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

ललितपुर। सोमवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को राहगीरों व एंबुलेंस की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पहला हादसा कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहे पर हुआ, जहां मोटरसाइकिल से ऑफिस जा रहे दो युवक ई-रिक्शा से टकरा गए। हादसे में मोटरसाइकिल सवार राजकुमार शर्मा पुत्र आशाराम शर्मा (38) निवासी आजादपुरा थाना कोतवाली ललितपुर व सोनू साहू पुत्र कंछेदीलाल (35) निवासी तालाबपुरा थाना कोतवाली ललितपुर घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
दूसरा हादसा सागर से कार द्वारा ललितपुर आ रहे दो युवकों के साथ हुआ। रास्ते में अचानक गाय सामने आ जाने से चालक ने कार को बचाने की कोशिश की, लेकिन वाहन सामने खड़े ट्रक से जा टकराया। इस दुर्घटना में चालक आकाश पुत्र स्व. दयाराम (32) निवासी गढ़ बड़े बाजार थाना मोतीनगर जिला सागर व साथी आशीष पुत्र सत्यनारायण (36) घायल हो गए। दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज ललितपुर भर्ती कराया गया।