आठ दिन से लापता मजदूर का सुराग नहीं , खोजबीन में जुटे परिजन

कानपुर से मजदूरी करके लौटा एक युवक ललितपुर रेलवे स्टेशन के पास से लापता हो गया ,8 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है ,लापता युवक की माँ खोजबीन की मांग को लेकर कभी कोतवालों तो कभी जीआरपी में भटक रही है ,लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है ।
कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम हर्षपूर के मजरा बड़े डेमरन निवासी 19 वर्षी राजा उर्फ आजाद पुत्र हरदयाल सहरिया मजदूरी करने के लिए गांव के लोगो के साथ कानपुर गया हुआ था , 7 सितंबर को वह गांव के तीन लोगों के साथ ट्रेन से वापिस आ गया, और 8 सितंबर को वह रेलवे स्टेशन के पास से अचानक लापता हो गया ।
लापता हुए युवक की मां बताया कि उसने पुत्र की खोजबीन सभी रिश्तेदारों व जान पहचान वालो के यहां कर ली ,लेकिन पुत्र का कोई सुराग नहीं मिला रहा है । पीड़िता ने पुत्र की खोजबीन की मांग को लेकर आलाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर खोजबीन की मांग की है