उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
आपसी विवाद के दौरान दबंग ने युवक का काटा कान

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिजयावन में मंगलवार सुबह आपसी विवाद के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम जिजयावन निवासी बब्लू पुत्र कूरे ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि सुबह करीब 7 बजे गाँव का ही एक युवक अपनी पत्नी और पुत्र के साथ उसके घर आया और तीनों ने मिलकर उसे माँ-बहन की गालियाँ दीं। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बब्लू के कान और हाथ में गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।