उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नेहरू नगर में पेपर वितरक के घर के छत पर बने टपरे में लगी आग

आज लगभग सुबह 10.30 बजे, जनपद ललितपुर के मोहुल्ल नेहरू नगर में एक समाचार पत्र वितरक के घर की छत पर बने टपरे में अचानक आग लग गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आपको बताते चले की समाचार पत्र वितरक रामसिंह रेकवार के घर के छत पर बने तापरे मे अचानक आग लग गई बताया गया की खाने बनाने के बाद चूल्हे से निकली चिंगारी ने बड़ा रूप ले लिया जिस मे रखे लकड़ी और कंडे आग की चपेट में आ गए गनीमत यह रही की कोई हताहत नहीं हुआ जिसकी सूचना फायर विगरेट को दी गई लेकिन जब तक फायर विगरेट पाहुचती आस पास के लोगो ने आग पर काबू पा लिया । मामला सादर कोतवाली अंतर्गत नेहरू नगर का हैं