अज्ञात चोरों ने चोरी किया हाथ ठेला

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीतापुरा में चोरी की घटना सामने आई है। अजीतापुरा निवासी कन्हैयाल साहू पुत्र स्व. जगन्नाथ साहू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात मंगलवार को उनके दरवाजे पर रखा हाथ ठेला किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। मोहल्ला में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार, पीड़ित हाथ ठेला के माध्यम से फेरी लगा कर अपनी रोजी रोटी कमाता है । रोज की तरह उसने रात को घर के दरवाजे हाथ ठेला रखा दिया था। सुबह जब उसने देखा तो हाथ ठेला नहीं मिला।
उसने चोरी के बाद काफी खोजबीन की, लेकिन हाथ ठेला का कहीं पता नहीं चला। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने तो मोहल्ला में लगे सीसीटीवी कैमरों में एक अज्ञात चोर हाथ ठेला ले जाते दिखाई दिया।
पीड़ित ने थाना कोतवाली पुलिस से अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चोरी हुआ हाथ ठेला बरामद करने की मांग की