उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

बजाज फाइनेंस कंपनी लिमिटेड से 1.71 करोड़ की धोखाधड़ी का भंडाफोड़, 25 हजार का इनामी अभियुक्त और उसकी मां गिरफ्तार

 

 

ललितपुर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक बड़े वित्तीय फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए 25 हजार के इनामी वांछित अभियुक्त और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर बजाज फाइनेंस कंपनी लिमिटेड और आम नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे करीब 1 करोड़ 71 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 31 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की है, जिसमें 2.47 लाख रुपये नकद, 1.5 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रीज की गई रकम, करीब 27 लाख कीमत की काली स्कॉर्पियो एन कार, एक टैबलेट, 11 सील-मोहर, 10 एटीएम कार्ड, पैन और आधार कार्ड सहित कई संदिग्ध दस्तावेज शामिल हैं।

 

गिरोह का काम करने का तरीका

 

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि राशिद खान उर्फ सानू  26 और उसकी मां रशीदा 46 एक संगठित गिरोह चलाते थे। ये लोग लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को फंसाते और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी फाइलें तैयार कराते।

गिरोह स्टाम्प पेपर खरीदकर उस पर पुरानी तिथियां चढ़ाता ताकि ऑनलाइन वेरिफिकेशन न हो सके। नकली पैन, आधार और बैंक खातों से लोन की रकम सीधे अपने कब्जे में कर लेते और फिर उसे आपस में बांट लेते थे।

 

आरोपी राशिद ने पुलिस को बताया कि इस काम में बजाज फाइनेंस कंपनी के कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत भी थी, जिससे लोन पास कराने में आसानी होती थी। धोखाधड़ी से कमाए पैसे को आरोपी और उसके साथी ऐशो-आराम पर खर्च करते थे।

 

पुलिस की कार्रवाई

 

मामला उजागर होने के बाद पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर SIT टीम गठित की गई थी। पहले ही तीन आरोपी नवनीत, महेन्द्र और करण सिंह गिरफ्तार किए जा चुके थे। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर इनामी आरोपी राशिद खान और उसकी मां रशीदा को राजघाट रोड बड़ी नहर के पास से दबोच लिया गया।

दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में अदालत में पेश किया गया।

 

गिरफ्तारी टीम

 

कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, उपनिरीक्षक कमलेश कुमार, देवराज मौर्या, कांस्टेबल विकास कुमार, दीपेन्द्र कुमार और महिला कांस्टेबल गायत्री दिनकर शामिल रहे।

 

इन का कहना

इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं और बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस अधिक्षक मो. मुस्ताक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!