उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
दशहरा पर्व की तैयारी को लेकर समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति ने दशहरा पर्व (02 अक्टूबर) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति ने शोभायात्रा और रावण वध कार्यक्रम से पूर्व सड़क मरम्मत, सफाई, विद्युत, सुरक्षा, फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस व पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की। साथ ही 30 सितंबर को होने वाली रामेश्वर स्थापना यात्रा के लिए भी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। ज्ञापन सौंपने में समिति के अध्यक्ष पं. बृजेश चतुर्वेदी सहित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।