उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जिलाधिकारी कार्यालय से बाबू की बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

ललितपुर। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से एक अज्ञात चोर बाबू की मोटरसाइकिल चुरा ले गया। घटना के बाद से बाबू सहित कार्यालय कर्मियों में हड़कंप मचा गया।
बताया जा रहा है कि बाइक चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक युवक मोटरसाइकिल लेकर जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। चोरी की जानकारी मिलते ही पीड़ित बाबू ने पुलिस में तहरीर दी है।
बाइक चोरी के बाद बाबू बेहद चिंतित हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति फुटेज में दिख रहे युवक को पहचानता हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।