उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सड़क हादसे में महिला की मौत

ललितपुर। थाना वार क्षेत्र के ग्राम इमलिया निवासी महिला की सड़क हादसे में उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम इमलिया निवासी 54 वर्षीय संगीता पत्नी भरत चौबे अपने भतीजे प्रद्युम्न चौबे 25 उम्र वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से ललितपुर आ रही थीं। जैसे ही वह नेशनल हाइवे-44 पर चीरा के पास पहुँचीं, तभी सामने से रोंग साइड आ रही अज्ञात बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में संगीता गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
भतीजे ने बताया कि मृतका अपने पीछे तीन पुत्रियाँ और एक पुत्र छोड़ गई हैं।