गुरूवार को हुई बारिश से बांधों का बढ़ा जल स्तर, राजघाट, माताटीला व शहजाद बंाध के गेट खोलकर की जा रही जल निकासी

ललितपुर। गुरूवार की दोपहर मौसम ने एक बार फिर करवट ली। देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे बांधों का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते राजघाट बांध, माताटीला बांध सहित शहजाद बांध के गेट खोलकर जल निकासी की गयी। राजघाट बांध के सहायक अभियंता जेएस भदौरिया ने बताया कि गुरूवार की दोपहर बारिश होने से शाम को बांध का जल स्तर बढऩे से आठ गेटों को खोलकर 88884 क्यूसेक जल निकासी की गयी। जिसमें गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12 एवं 13 को दो मीटर एवं गेट नंबर 7 व 14 को आधा मीटर खोलकर जल निकासी करायी जा रही है। उन्होंने बांध के जल भराव क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। माताटीला बांध के अवर अभियंता ने बताया कि बंाध का जल स्तर बढऩे से बांध के 12 गेट दो मीटर खोलकर 45 हजार क्यूसेक जल निकासी की जा रही है। इसी प्रकार शहजाद बांध के तीन गेट खोलकर तीन हजार क्यूसेक जल निकासी करायी जा रही है।