बस चोरी की घटना से हड़कंप, पुलिस ने बरामद की बस

ललितपुर। बीते गुरुवार की रात स्थानीय बस स्टैंड पर अचानक हुई बस चोरी की घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बस गायब होने की खबर से यात्रियों और मालिक पक्ष में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ निवासी मोतीलाल मिश्रा की बस एमपी 36 पी 1187 को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नदीपुरा निवासी अंतिम कुमार चौरसिया ने खरीदा था। यह बस रोजाना ललितपुर से छतरपुर के बीच चलती है। गुरुवार शाम करीब तीन बजे यह बस छतरपुर से ललितपुर पहुंची थी और शुक्रवार सुबह 11:50 बजे इसे छतरपुर के लिए रवाना होना था।
सुबह करीब सात बजे परिचालक महेश चौरसिया जब बस स्टैंड पहुंचे तो बस वहां से गायब मिली। आस-पास तलाशने पर भी कोई सुराग नहीं लगा। इसी बीच बस का हेल्पर, ताहिर हुसैन निवासी भिंड, हाल निवासी ललितपुर भी रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया।
बस चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। कुछ ही घंटे बाद थाना मोठ पुलिस ने सूचना दी कि नेशनल हाईवे-27 पर गांव अटरिया के पास बस खड़ी मिली है।
इधर, स्थानीय बस स्टैंड पर जिस स्थान पर बस खड़ी थी, उसी के पास से एक अज्ञात मोटरसाइकिल यूपी 93 एडी 8546 भी बरामद हुई है, जिससे पूरे मामले में और भी रहस्य गहराता जा रहा है।