पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी, दबोचा गया

ललितपुर। पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर पुलिस की नाक में दम करने वाला शातिर अपराधी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। टीकमगढ़ मध्यप्रदेश का कुख्यात अपराधी देवेन्द्र जोशी पुत्र प्रकाश जोशी निवासी ग्राम पठा थाना कोतवाली व जिला टीकमगढ़ म.प्र.बीते 10 सितंबर को महरौनी सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद जेल भेजे जाने के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी को कोर्ट से जेल ले जाते समय रास्ते में उसने उल्टी आने का बहाना किया और ग्राम मसौरा के पास हैंडपंप पर पानी पीने के दौरान पुलिसकर्मी को धक्का देकर खेतों की ओर भाग निकला। आरक्षी ने पीछा तो किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
लगातार दबिश देने के बाद शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन और एएसपी कालू सिंह व सीओ अजय कुमार की निगरानी में हुई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। फरारी के बाद हुई इस गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
अपराधों का लंबा कच्चा चिट्ठा
देवेन्द्र जोशी का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उस पर ललितपुर व टीकमगढ़ में चोरी, लूट, अपहरण, दुष्कर्म, पाक्सो, मारपीट, धमकी और एससी,एसटी एक्ट तक के मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ करीब नौ आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
अनुराग अवस्थी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उ.नि. जोगेन्द्र सिंह,का. मो. इरफान, म.का. सुमिरन