पुलिस के खिलाफ ईलाइट चौराहे पर जाम और धरना प्रदर्शन

ललितपुर। शहर के ईलाइट चौराहे पर रविवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब परिजनों ने मृतक व्यापारी लक्ष्मी नारायण राठौर का शव सड़क पर रखकर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ जाम लगा दिया। परिजनों व स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी लक्ष्मी नारायण राठौर बीते दिवस इलाहाबाद से लौटते समय मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जनपद स्थित गायत्री लॉज में रुके थे। शनिवार सुबह उनका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस को मृतक की जेब से दो प्रार्थना पत्र भी बरामद हुए थे।
इधर, बीते शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के पुत्र शिवम कुमार राठौर को बजाज फाइनेंस कंपनी के करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में जेल भेजा था। इसी घटना को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और रविवार को मृतक का शव लेकर ईलाइट चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन लोगों को समझाने-बुझाने में जुटा हुआ है। हालात को देखते हुए चौराहे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।