उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

कोतवाली के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार निलंबित

 

 

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना में तैनात उपनिरीक्षक कमलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

सूत्रों के मुताबिक, उपनिरीक्षक पर आरोप था कि वे थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ उचित व्यवहार नहीं करते थे। साथ ही जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने और शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने की भी पुष्टि हुई।

 

जानकारी यह भी सामने आई है कि बीते रविवार को व्यापारी लक्ष्मी नारायण राठौर की आत्महत्या के बाद परिजनों और समर्थकों ने शव को ईलाइट चौराहे पर रखकर जाम लगाया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उपनिरीक्षक कमलेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबन की मांग की थी। बताया जा रहा है कि इन्हीं घटनाक्रमों और आरोपों के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *