किसान इंटर कॉलेज बिरधा की छात्रा बनी अस्थाई चौकी प्रभारी

महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बिरधा, 23 सितम्बर को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज किसान इंटर कॉलेज बिरधा में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज की छात्रा कु० रागनी को एक दिन के लिए अस्थाई चौकी प्रभारी बनाया गया।
कु० रागनी ने चौकी परिसर बिरधा में बैठकर जनसुनवाई की और महिलाओं से संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस अवसर पर छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
कार्यक्रम में छात्राओं को महिला सुरक्षा, उनके अधिकार और सरकारी सहायता प्राप्त करने हेतु जारी किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिनमें 112 (आपातकालीन सेवा), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता) आदि प्रमुख हैं।
इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि उन्हें समाज में नेतृत्व की भूमिका के लिए प्रेरित करना भी है। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं ताकि बेटियों को उनका हक और सम्मान मिल सके।