उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

पैरोल पर आये शिवम राठौर के हाथ की हथकड़ी नहीं खोलने के मामले में उप निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

 

ललितपुर। बजाज फाइनेंस कम्पनी में करोड़ों रूपए के हेरफेर के मामले में 19 सितम्बर को जेल भेजे गये कोतवाली सदर क्षेत्र के रामनगर निवासी शिवम राठौर के पिता लक्ष्मीनारायण राठौर द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी, इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर शिवम राठौर को झूठा फंसाने व किये गये उत्पीडऩ से परेशान होकर पिता द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया था व शव को झांसी मार्ग इलाईट चौराहे पर रखकर मामले की जांच कराते हुए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग व मृत पिता लक्ष्मीनारायण के अंतिम संस्कार के लिए शिवम को पैरोल पर छोड़े जाने की मांग की गई थी, जिसके बाद परिजनों ने शिवम को पैरोल पर छोडऩे के लिए न्यायालय में पत्र दिया था, पत्र मिलने पर न्यायालय के आदेश पर शिवम को दो घंटे की पैरोल दी गई थी, जब शिवम तीन बजे पिता के अंतिम संस्कार के लिए जेल से पैरोल पर छूटकर इलाईट के पास स्थित मुक्तिधाम पहुंचा तो इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अंतिम संस्कार करते समय शिवम के हाथ की हथकड़ी नहीं छोड़ी थी और शिवम को हाथ में हथकड़ी लगे ही अपने पिता लक्ष्मीनारायण को मुखाग्रि व अंतिम संस्कार की अन्य क्रियाएं करनी पड़ी, यह दृश्य मानवता शर्मशार होती नजर आई थी। हथकड़ी नहीं खोले जाने से लोगों में आक्रोश पनप गया था और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी। इधर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि बजाज फाईनेंस कम्पनी के कूट रचित दस्तावेज तैयार लोन कराने वाले मामले में गिरफ्तार किये गये शिवम राठौर के पिता द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से वार्ता की तो उन्होंने बताया था कि जांच अधिकारी उप निरीक्षक कमलेश व कांस्टेबल विवेक राठौर द्वारा परिजनों से र्दुव्यवहार किया गया था, तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा शिवम राठौर जो पैरोल पर छूटकर आये थे उनकी सुरक्षा में जो सुरक्षा गारद लगी थी, उसके द्वारा शिवम राठौर की हथकड़ी नहीं खोली गई थी, जिसके चलते पांच पुलिसकर्मी उप निरीक्षक सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबल श्याम सुन्दर, हेड कांस्टेबल अंकित द्विवेदी, कांस्टेबल विशिख सिंह को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *