उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

72 साल का बुजुर्ग पिता के बेटे बहु से परेशान ,न्याय की मांग को लेकर बेटी के साथ डीएम के पास पहुंचा

 

ललितपुर में बहु व बेटे से परेशान बुजुर्ग पिता अपनी बेटी के साथ न्याय की मांग को लेकर डीएम के पास पहुंचा , जहां उसने बताया कि उसका एकलौता बेटा 13 साल से पत्नी के साथ अलग रह रहा है और न तो वह उसे खाने पीने को देता और न ही उसकी व बेटी की कोई मदद करता है , अब जब उसने अपनी जमीन पर फसल बोई है तो बेटा बहु जबरन उसे काटने की धमकी दे रहे है ,उसे खेत पर जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है , बुजुर्ग पिता की शिकायत सुन जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी महरौनी को ततकल मामले की जांच करते हुए कार्रवाई के लिए निर्देश दिए ।

कोतवाली महरैनी के ग्राम समोंगर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग प्रभुदयाल एमए में पढ़ने वाली छोटी बेटी के साथ जिलाधिकारी अमनदीप डुली के पास पहुंचे और उंन्होने बताया कि उनकी दो पुत्री व एक पुत्र है ,बडी पुत्री की शादी हो गई ,वह अपनी ससुराल में है ,छोटी बेटी अभी पढ़ाई कर रही है वह उसके पास रह रही है ,उसकी शादी करनी है , उसका एकलौता बेटा करीब 13 साल से अपनी पत्नी के साथ अलग रह रहा है , वह न तो उसे कभी इलाज के लिए पैसा देता है और न ही खाने के लिए , जिसके चलते वह किसी प्रकार डेढ़ एकड़ भूमि पर खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है , उसने खेत मे फसल बोई है ,लेकिन बेटा व बहु जबरन खेत पर पहुंचकर कब्जा करना चाहते है और फसल भी काटने की तैयारी कर रहे है , जब वह खेत पर पहुंचा तो उसे धमकी दी गई । जिलाधिकारी ने ततकल इस मामले में कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी महरौनी को कार्रवाई के निर्देश दिए है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *