ललितपुर में प्रसव के नाम पर आशा कार्यकत्री ने लिए पांच हजार रुपए , प्रसूता के परिजनों ने वीडियो बनाकर डीएम से की शिकायत

डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित
ललितपुर में प्रसव के नाम पर सरकारी अस्पतालों में प्रसूताओं से पैसे की मांग की जा रही है ,न देने पर अस्पताल से रिफर कर दिया जाता है , अगर पैसे दे दिए गए तो प्रसव करा दिया जाता है ,ऐसा ही एक मामले ललितपुर में गुरुवार को देखने को मिला ,जब एक प्रसूता के परिजनों ने प्रसव के नाम पर सरकारी अस्पताल में दस हाजर रुपए मांगे गए,न देने पर अस्पताल से ललितपुर रिफर कर दिया ,ललितपुर में भी चिकित्सको के नाम पर आशा कार्यकर्त्री ने जब 5 हजार रुपए ले लिए उसके बाद ही प्रसव कराया गया । प्रसूता के परिजनों ने आशा कार्यकत्री को पैसा देते हुए वीडियो बना लिया और डीएम के पास शिकायत कर दी , जिसके बाद डीएम ने मामले की जांच के निर्देश सीएमओ को दिए है ।
विकास खण्ड महरौनी के ग्राम सिलावन निवासी महेंद्र कुमार की पत्नी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों से महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ,जहां प्रसव के नाम पर दस हजार रुपए की मांग की गई ,जब परिजनों ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो चिकित्सको ने उसे ललितपुर महिला अस्पताल रिफर कर दिया । जब महेंद्र पत्नी को प्रसव के लिए ललितपुर महिला अस्पताल पहुंचा तो यहां भी पैसे की मांग की गई , नहीं झांसी मेडिकल कालेज रिफर की बात कही गई , जिसके बाद गांव से प्रसूता को साथ में लेकर आई सिलावन की आशा कार्यकत्री ने महेंद्र से चिकित्सको को दस हजार रुपए देने को कहा , किसी प्रकार महेंद्र ने पांच हजार रुपए की व्यवस्था कर आशा कार्यकत्री को दे दिए , उसने पैसे देते समय इस का वीडियो बनवा लिया । 5 हजार रुपए देने के बाद ही नॉर्बल प्रसव कराया गया । इस बाद फिर से तीन हजार रुपए की मांग की गई । जिसके बाद पीड़ित डीएम के पास पहुंचा और वीडियो देते हुए आपबीती सुनाई , जिलाधिकारी ने ततकल सीएमओ को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज़ खान ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच टीम डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में बनाई गई है ,जिसमे एक महिला चिकित्सक , प्रशासनिक अधिकारी शामिल किए गए है