मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस बी व सी की वायरल लोड जांच शुरू

प्रधानाचार्य ने फीता काटकर किया शुभारंभ, मरीजों को निःशुल्क मिलेगी सुविधा
ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ने स्वास्थ्य सेवाओं में एक और उपलब्धि हासिल की है। अब मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी की वायरल लोड जांच की सुविधा शुरू हो गई है। शुक्रवार को प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार शुक्ला ने फीता काटकर इस जांच का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. मयंक शुक्ला ने कहा कि
हेपेटाइटिस बी और सी की वायरल लोड जांच से संक्रमण की गंभीरता, उपचार की प्रभावशीलता और लिवर को होने वाले नुकसान का पता लगाया जा सकता है। निजी लैबों में यह जांच छह से सात हजार रुपये तक में होती है, जबकि मेडिकल कॉलेज ललितपुर में यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार जांच कराकर इस सुविधा का लाभ लें।
वही विभागाध्यक्ष डॉ. मधुरेंद सिंह राजपूत ने बताया कि पहले यह जांच केवल बड़े चिकित्सा संस्थानों में ही उपलब्ध थी। अब जनपद में ही यह सुविधा मिल जाने से जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस सी वायरल लोड जांच से रक्त में मौजूद वायरस की मात्रा मापी जाती है, जिससे रोग की सक्रियता का पता चलता है। इसी प्रकार हेपेटाइटिस बी की वायरल लोड जांच से संक्रमण की तीव्रता और उपचार की दिशा तय करने में मदद मिलती है।
शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गजेंद्र सिंह, सह आचार्य डॉ. देशनिधि सिंह, सहायक आचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह, डॉ. पूजा गुप्ता, एनएमएस अपूर्वा सिंह, सीनियर-जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।