ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुआ व्यापारी, खाते से उड़ाए ₹2.34 लाख

आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज, जांच जारी
ललितपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी कर 2,34,489.89 रूपये उड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर साइबर अपराध के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित नझाई बाजार निवासी व्यापारी हर्ष अग्रवाल पुत्र अनूप अग्रवाल ने तहरीर देकर बताया कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक में है। बीते गुरुवार सुबह लगभग 4:14 बजे उनके मोबाइल नंबर पर बैंक से संदेश आया, जिसमें उनके डेबिट कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट 6 लाख रूपये तक बढ़ाए जाने की सूचना दी गई। साथ ही ओटीपी भी उनके मोबाइल पर आया, जबकि उन्होंने न तो किसी से कोई बात की और न ही ओटीपी साझा किया।
व्यापारी ने बताया कि उस समय वे सो रहे थे और लगातार बैंक से संदेश आते रहे। जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि उनके खाते से 2,34,489.89 रूपये की राशि फ्रीचार्ज भुगतान तकनीक के माध्यम से कट चुकी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में अपने डेबिट कार्ड से कोई भुगतान नहीं किया था और न ही इसे किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ा था।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत बैंक से संपर्क कर अपना खाता ब्लॉक कराया और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर धारा 318(4), 316(2) भारतीय दंड संहिता एवं धारा 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।