ललितपुर में मध्य प्रदेश की महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत

बहन बोली ससुराली लगा रहे थे चरित्र पर आरोप , क्षुब्ध होकर कर ली सुसाइड
ललितपुर में मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की एक महिला को संदिग्ध अवस्था मे उपचार के लिए परिजन रात 12 बजे मेडीकल कालेज लेकर पहुंचे ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं परिजनों ने बताया कि महिला ने कीटनाशक दवा का सेवन किया था जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ी थी ,दूसरी मृतिका की बड़ी बहन ने ससुराल वालों पर चरित्र पर उंगली उठाए जाने से क्षुब्ध होकर सुसाइड करने की बात कही है ।
मध्य प्रदेश के अशौक नगर जिले के थाना चंदेरी अंतर्गत ग्राम टोडा बारी निवासी 28 वर्षीय सावित्री पत्नी बलराम को शनिवार की रात गम्भीर हालत में परिजन उपचार के लिए मेडीकल कालेज ललितपुर में लेकर पहुंचे , जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।
वहीं पति बलराम ने बताया कि उसकी पत्नी शनिवार की शाम को घर मे कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया ,जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई ,तत्काल उसे उपचार के लिए चंदेरी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ उसका इलाज हुआ ,लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार न होने पर उंन्होने उसे रिफर कर दिया , जिसके बाद वह उसे उपचार के लिए ललितपुर लाए ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
वहीं मृतिका की बड़ी बहन ने बताया कि सावित्री चार बहनों में दूसरी नम्बर की थी और उसकी शादी 7 साल पहले बलराम से हुई थी , तीन महीने से वह गर्भवती थी , ससुराल जन उसके चरित्र पर उंगली उठा रहे थे ,,इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया ।