उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर में रात में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़को पर उतरे अधिकारी , दुर्गा पण्डलो पर पहुंच ,आयोजको से वार्ता की 

 

 

ललितपुर में शनिवार की रात शारदीय नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत थाना कोतवाली, ललितपुर क्षेत्रांतर्गत दुर्गा पण्डाल ,प्रतिमा का पुलिस अधीक्षक मो, मुश्तक व उपजिलाधिकारी मनीष कुमार भम्रण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आयोजकों से वार्ता कर त्यौहार को सकुशल व शांति पूर्ण तरीके से मनाने की गयी अपील।

 

नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत ड्यूटी पर लगे अधिकारी,कर्मचारीगण को त्योहार को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व शांति व्यवस्था से संबंधित ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 

मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत महिलाओं, बालिकाओं को महिला शसक्तिकरण,आत्मस्वालंबन के प्रति किया गया जागरूक ।

 

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो मुश्ताक द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त किया तथा दुकानों,प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये तथा व्यापारीगण,आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वत कराया गया ।

 

पैदल गस्त के दौरान महोदय द्वारा आमजनमानस को सोशल मीडिया पर अनावश्यक खबरों को बिना वैरीफायी किये न ही उस पर कंमेट व शेयर करने तथा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया तथा लूट/डकैती/चोरी नकबजनी जैसी घटनाओं के बारे सर्तक रहने के संबंध में जागरूक किया गया ।

 

कोतवाली क्षेत्र में स्थापित दुर्गा पण्डाल,प्रतिमा का भम्रण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आयोजकों,श्रद्धालुओं से वार्ता कर , समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा यही भी बताया गया कि दुर्गा पण्डाल में कोई भी शराब आदि का सेवन कर, प्रवेश न करें ।

 

दुर्गा पण्डालो में मौजूद महिलाओं/बच्चियों से वार्ता कर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत- महिला शसक्तिकरण हेल्पलाइन नम्बर 1090, पुलिस हेल्प लाइन न0- 112,साइबर अपराधों आदि के बारे में जागरूक किया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के बारे में बताया गया तथा दुर्गा पण्डालों,प्रतिमा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये ।

 

 

 

उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी सदर व थाना/चौकी प्रभारीगण कोतवाली ललितपुर व नवरात्रि ड्यूटी पर लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को त्योहार को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने हेतु ब्रीफ किया गया ।

 

एसपी द्वारा भ्रमण के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहन चालको व लोगों को बिना ड्रायविंग लाइसेंस , शराब पीकर आदि वाहन न चलाने हेतु जागरूक किया तथा यातायात प्रभारी व थाना,चौकी प्रभारी को यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *