उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बस बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार तीन युवक घायल

ललितपुर।छिल्ला नई वस्ती के पास बस और मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार मध्य प्रदेश टीकमगढ़ जिले ग्राम कारी के निवासी बताए जा रहे है जो ललितपुर की ओर से आपने ग्राम कारी जा रहे थे ललितपुर की ओर से दोनों बहन ललितपुर से टीकमगढ़ की ओर जा रहे थे बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था । मोटर साइकिल साबर को पीछे से रोंग साइड में टक्कर मारी ग्रामीणों की मदद खितवास चौकी इंचार्ज ने अपनी जीप से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी ले गए ।