नगर पालिका अध्यक्ष पद पर 7 महिलाओ ने की उम्मीदवारी

ढोल नगाड़े के साथ भाजपा सपा व निर्दलीयों ने भरे नामांकन
ललितपुर। नगर पालिका अध्यक्ष पद के उप चुनाव में नामांकन की आखिरी दिन भाजपा सपा सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने तहसील में पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन जमा किया।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था, इसे ध्यान में रखकर उम्मीदवारों ने पहले ही अपने कागजात तैयार कर लिए थे। जैसे ही नामांकन लेने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर बैठे, वैसे ही नामांकन भरने के लिए महिलाएं अपने समर्थकों के साथ पहुंचने लगी थी। निर्धारित समय अवधि में 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए। कुल मिलाकर 7 नामांकन पत्र जमा हुए हैं, इनमें समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नीलम चौबे, निर्दलीय अरुणा ने एक दिन पहले ही अपना नामांकन जमा कर दिया था। सोमवार को सपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ एक और नामांकन का सेट जमा किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस पदाधिकारी, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं भाजपा की अधिक प्रत्याशी सोनाली जैन ने अपना नामांकन जमा किया। उनके साथ सांसद अनुराग शर्मा, प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी, राज्यमंत्री मनोहर लाल, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र रावत, प्रदीप चौबे सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता रहे।
……
इन्होंने किया नामांकन
भाजपा से सोनाली जैन, सपा+काग्रेस नीलम चौबे, निर्दलीय
मीना राजा, अनुपमा श्रोती, सुवी, नाजरीन निर्दलीय,अरुणा हरीबाबू शर्मा ने निर्दलीय तौर पर नामांकन जमा किया है।