महामना एक्सप्रेस से मोबाइल-नकदी रखा पर्स चोरी

महिला यात्री की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत थाना बीना क्षेत्र के हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाली गीता विश्वकर्मा पत्नी विश्वनाथ ने जीआरपी ललितपुर पुलिस को बताया कि वह 2 सितम्बर 2025 को ट्रेन संख्या 22164 महामना एक्सप्रेस के कोच संख्या डी-1 की सीट संख्या 34 पर रेलवे स्टेशन ललितपुर से बीना की यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन ललितपुर से ट्रेन चलने के 2 मिनिट बाद उसने देखा तो उसका नीले रंग का पर्स गायब था। बताया कि पर्स के अंदर एक 15 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन, 600 रुपये नकद था, जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। जीआरपी पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।