टीकमगढ़ जा रहे युवक को रास्ते में रोककर मारपीट

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अंतर्गत कस्बा बिरधा में रहने वाले ऋषि कुमार पुत्र बृजेश कुमार ने महरौनी पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 29 सितम्बर को अपराह्न करीब 2.15 बजे वह बिरधा से टीकमगढ़ जाने के लिए जा रहा था। वह जैसे ही बानपुर चौराहे से निकला तो उसे देखकर कस्बा महरौनी निवासी विजयदीप व कुलदीप ने रास्ते में बानपुर चौराहा से करीब 1 किमी टीकमगढ़ की ओर उसे रोक लिया। आरोप है कि दोनों ने उसे गालियां दीं और विरोध करने पर लात-घूसों से मारपीट कर दी। हमलावरों ने उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। आरोप है कि पुरानी रंजिश मानते हुये उक्त हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351 (3), 126 (2) व 324 (4) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।