अमरपुर गल्ला मंडी के पास ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक गंभीर घायल

ललितपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चीरा निवासी 26 वर्षीय निकीश पुत्र सुरेश ननौरिया कबूतरा अपनी मां 47 वर्षीय शिमला पत्नी सुरेश ननौरिया कबूतरा और 37 वर्षीय सेवंती पत्नी रंजीत ननौरिया कबूतरा के साथ बुधवार को बाजार से मोटरसाइकिल द्वारा घर लौट रहे थे। बताया गया कि जब तीनों अमरपुर गल्ला मंडी के पास पहुंचे, तभी रॉंग साइड से तेज गति में आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल हाईवे एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने निकीश व उसकी मां शिमला को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सेवंती की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।