ललितपुर में दो पक्षो में जमकर चले लाठी डंडे ,दोनों पक्षो को ग्राम प्रधान सहित 10 से अधिक लोग घायल ,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

ललितपुर जिले के ग्राम विघाखेत में बच्चों के विवाद में फो पक्षो में मारपीट हो गई ,जिसके चलते दोनों पक्षो के ग्राम प्रधान सहित 10 लोग घायल हो गए, सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल में भेजा गया है ,जहां एक पक्ष के तीन लोगों को उपवहार के लिए भर्ती कर लिया गया ।
कोटवाली सदर के ग्राम विघाखेत में गुरुवार की देर शाम गांव में मूर्ति विसर्जन हो रहा था , तभी 35 वर्षीय ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह बुंदेला के भाई व दूसरे पक्ष के 30 वर्षीय गंगाराम राजपूत के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद है ,जिसके बाद एक दूसरे के साथ गाली गलौच हो गई ।
किसी प्रकार लोगो ने एक दूसरे को अलग कर फ़िया ।
वहीं राजेश पुत्र हरनारायण (38) ने बताया कि जब वह लोग रात 8 बजे के दरम्यान घर पर था ,तभी घर के बाहर खड़े उसके चचेरे भाई गंगाराम को ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह के परिजन मारपीट कर रहे ,उसे बचाया ओर वह घर के अंदर चला गया , कुछ देर बाद ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ,अपने भाई ब्रजेश सिंह (26) , मां बालकुंवर(60) ,कृष्णपाल पुत्र जयपाल ,देबेन्द्र पुत्र हरदेव (21) अपने 15 से अधिक लोगो के साथ लाठी डंडे लेकर आया और घर में घुसकर मारपीट कर दी ,बचाने आई पत्नी नेहा (35) , बड़ा भाई सीताराम (50) ,भाभी लीला (48) व भतीजा गंगाराम (25) की मारपीट कर दी ,जिससे सभी लोग घायल हो गए ।
वहीं दूसरे पक्ष के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जब वह मोहल्ले में था तभी राजेश के परिजनों ने उनपर लाठी डंडे से हमला कर दिया ,जिसके चलते वह , उसका भाई बृजेंद्र, मां बालकुंवर ,कृष्णपाल व देवेंद्र घायल हो गए ।
पुलिस ने दोनों पक्षो के 12 से अधिक लोगो पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने बताया कि ग्राम विघाखेत में दो पक्षो में मारपीट हुई है दोनों पक्षो के घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है व दोनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई ।