तेज रफ्तार बस बनी यमराज, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत — चालक पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

महरौनी। क्षेत्र में तेज रफ्तार बसों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। ताज़ा मामला महरौनी थाना क्षेत्र के ग्राम किसरदा के पास का है, जहां एमबी ट्रैवल्स की बस ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान निशु राजा निवासी ग्राम बैजनाथ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, निशु अपने मामा के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी महरौनी से ललितपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार एमबी ट्रैवल्स की बस ने उन्हें रौंद दिया। यह हादसा शाम करीब 7:15 बजे ग्राम किसरदा के पास हुआ।
आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने निशु राजा को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बसें बेलगाम रफ्तार से सड़कों पर यमराज बनकर दौड़ रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा न तो चालकों पर कार्रवाई की जा रही है और न ही परिवहन विभाग इस ओर कोई ध्यान दे रहा है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि एमबी ट्रैवल्स की बस और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।