दुर्गा पंडालों में आयोजित किए गए भंडारे

कस्बा बाँसी में नवदुर्गा विसर्जन के उपरांत हर वर्ष की भांति इस बार भी पुराना बाजार सिविल लाइन बाँसी में नव दुर्गा समिति द्वारा माता के पंडाल में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया,
भंडारे का शुभारंभ समिति सदस्यों ने बलदाऊ मंदिर,माता मंदिर एवं लालजी मंदिर को प्रसाद लगाकर कर कन्या भोज के सभी श्रद्धालुओं के भंडारे का शुभारंभ किया गया,
माता की कृपा से दिन भर चले भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया।
समिति की तरफ से नरेश सरावगी,कुलदीप गुप्ता, दीपक सेठ,शैलू गुप्ता,रितेश गुप्ता ,बल्लू गुप्ता,नीरज गुप्ता,,पंडा विवेक गुप्ता,शैलेन्द्र पुरोहित”शैलू”,सावन सोनी,बसंत शुक्ला,सनी श्रीवास्तव,शशांक सेठ,सुचेन्द्र गुप्ता,सौरभ सेठ,कपिल सेठ,राघव गुप्ता,आर्यन सोनी,राज बुन्देला,सनी जैन,सुमित गुप्ता,आयुष गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,अजय श्रीवास्तवबंटू गुप्ता,आषीष मोदी,दिनेश झा,शैलेन्द्र झा,अमन गुप्ता,यादवेन्द्र यादव भैया,अभिषेक सोनी,पुष्पेन्द्र सोनी सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।