उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
घर की खराब हुई बिजली को ठीक करते समय करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ललितपुर। घर की खराब हुई बिजली को सुधारते समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई, किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इधर चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम जामुनधाना खुर्द निवासी 48 वर्षीय सुजान पुत्र बहादुर शनिवार की देर शाम घर में खराब हुई बिजली को ठीक कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया, जिससे वह झुलस गया, परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सुजान 5 भाइयों में सबसे बड़ा था और उसका एक पुत्र है वह खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। किसान की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया।