उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

आकाशीय बिजली का कहर, खेत में काम कर रहे किसान की मौत

 

 

ललितपुर: तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ककडारी गांव में सोमवार को दोपहर में उस समय मातम पसर गया जब खेत में काम कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक किसान का नाम प्यारेलाल 32 पुत्र हरदयाल निवासी ककडारी है, जो खेती करके अपना गुजर बसर करता था, और मृतक के दो मासूम लड़के हैं। जो रोजाना की तरह अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। दोपहर लगभग 3:00 बजे अचानक मौसम बदल गया और तेज़ बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी।

 

बताया जा रहा है कि किसान खेत पर मूंगफली निकालने का काम कर रहा था।तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली का झटका इतना ज़बरदस्त था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही गांव के लोग और परिजन तुरंत खेत की ओर भागे। और तुरंत परिजन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया है।

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *