नगर पालिका उप निर्वाचन प्रशिक्षण में 380 में 5 कार्मिक रहे अनुपस्थित, कार्यालयाध्यक्षों से स्पष्टीकरण के निर्देश

अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, ललितपुर उप निर्वाचन-2025 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव में लगे मतदान कार्मिकों-पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम का प्रशिक्षण कल्याण सिंह सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जहां मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतदान कार्मिकों को पार्टी रवानगी से लेकर मतदान सम्पन्न होने के बाद तक की समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि 15 अक्टूबर 2025 को मतदान दिवस के दिन पूर्ण रुप से निर्भीक होकर अपने दायित्वों की पूर्ति करें, जिला प्रशासन की तैयारियां पूर्ण हैं, पोलिंग पार्टियां मतदान से एक दिन पूर्व रवाना होंगी। इस दौरान किसी भी कार्मिक को किसी राजनैतिक दल अथवा व्यक्ति से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक कोई सम्पर्क नहीं रखना ।प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व, पार्टी रवानगी, सामग्री वितरण, बूथ पर ड्यूटी, बूथ पर पहुंचने पर कार्यवाही एवं अगले दिन मतदान से पूर्व की तैयारियां तथा मतदान के उपरान्त के कार्यों आदि के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि पार्टी रवानगी के समय अपने अपने बूथ पर तैनात कार्मिकों से परिचय प्राप्त कर मोबाइल नम्बर ले लें। सामग्री लेते समय सूची से मिलान कर लें कि सामग्री पूर्ण है या नहीं। इसके अलावा हैण्डबुक का अध्ययन अवश्य कर लें। यह भी बताया गया कि यहां बतायी जा रही बातों को ध्यान से अध्ययन कर लें, इसके बाद गूगल शीट के माध्यम से 25 प्रश्नों वाला एक्जाम भी लिया जाएगा, ताकि प्रशिक्षण का मूल्याकंन हो सके।प्रशिक्षण के दौरान कुल 380 कार्मिकों में से 5 कार्मिक-देवकीनंदन सहा0अ0/पीठासीन अधिकारी उ0प्रा0वि0 महरौनी, महेन्द्र कुमार सैनी सहा0अ0/पीठासीन अधिकारी उ0प्रा0वि0 महरौनी, सतवंत सिंह वरि0सहा0 प्र0म0अधि0 उप संभागीय अधिकारी कृषि प्रसार, पवन परिहार वरि0सहा0 प्र0म0अधि0 राजघाट निर्माण खण्ड एवं राजीव मिश्रा कनि0सहा0 प्र0म0अधि0 सिंचाई खण्ड अनुपस्थित रहे, जिनके कार्यालयाध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 3 दिवस के भीतर उक्त कर्मचारियों के स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए, साथ ही अवगत कराया गया कि अनुपस्थित कार्मिकों को दिनांक 08 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे विकास भवन सभागार में प्रशिक्षण दिलाया जाना सुनिश्चित करायें, अन्यथा की स्थिति में उक्त कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-134 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।*
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए दीपक यादव, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुॅवर सिंह यादव व मास्टर ट्रेनर व मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।
–